नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले 6 लोग गिरफ्तार
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने पिछले तीन महीनों में नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बस्तर के युवाओं को नक्सली बारूद की आपूर्ति के लिए डरा-धमकाकर आंध्रप्रदेश भेज रहे हैं।
इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और इसके लिए उपयोग में लाए जाने वाले सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी सप्लायरों को कोड़ेनार इलाके से गिरफ्तार किया। बस्तर पुलिस के लिए यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में एक ही इलाके से बारूद सप्लाई करने वाले लोगों को पकड़ा गया हो।
अब तक बारूद सप्लाई के इस काम में कोड़ेनार और बीजापुर के युवक पकड़े गए हैं। पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है असल में वे नक्सलियों के लिए क्यों काम करने लगे और कैसे वे पकड़ में आये इसकी कहानी भास्कर को पता चली है।
दरअसल, नक्सलियों ने बारूद और विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति के लिए क्रशर और बोर गाड़ियों में काम करने वाले लड़कों की लिस्टिंग की और उन्हें इस काम के लिए चुना है। बस्तर से हर साल कुशल और अकुशल श्रमिक के तौर पर बोर गाड़ी और क्रशर में काम करने के लिए आंध्र और तेलंगाना से हजारों लोग जाते हैं।
नक्सलियों को इसकी जानकारी थी। इसके बाद ऐसी जगह पर काम करने वाले लोगों की लिस्ट बनाई गई। खासतौर पर उन लड़कों को टारगेट में लिया गया जिनके परिजन अंदरूनी इलाकों में अकेले रहते हैं। कुछ को पैसों का लालच दिया गया और जो पैसों के लालच में नहीं फंसे उन्हें परिजनों को मारने की धमकी दी गई।
नक्सलियों तक बारूद और विस्फोटक सामग्री आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की खदानों से बस्तर तक पहुंचने का खुलासा सबसे पहले दैनिक भास्कर ने किया था। भास्कर ने 3 जून के अंक में पाठकों को बताया था कि नक्सलियों ने जंगलों के बीच देसी हथियार की फैक्ट्री खोली है और यहां राॅकेट लांचर बना रहे हैं।
राकेट लांचर के लिए बारूद व अन्य सामान स्थानीय बस्तरिया युवकों को तेलंगाना-आंध्रप्रदेश के पत्थर खदानों में काम के लिए भेजकर वहां से चोरी करवाकर ला रहे हैं। इसके अलावा स्कूल और आश्रम के बच्चों से राशन व रसद सप्लाई का खुलासा भी 25 अप्रैल 2019 को दैनिक भास्कर ने ही किया था।
लौटने पर पुलिस ने पकड़ लिया
नक्सलियों के बारूद आपूर्ति पर पुलिस भी नजर बनाए हुए है। केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर बताते हैं कि हमें 6 महीने पहले ही पता चल गया था कि नक्सली काम करने वाले युवाओं से बारूद चोरी और सप्लाई का काम करवा रहे हैं। जब युवक नक्सलियों को सामान देने निकले तो उन्हें कोड़ेनार से ही पकड़ लिया।