कोरबा में 32 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, शादी के दबाव में उठाया कदम

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के प्रगति नगर कॉलोनी में 32 वर्षीय फणीभूषण ध्रुव ने मंगलवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक कलम सिंह ध्रुव के पुत्र तथा पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर नारायण ध्रुव के भाई थे।
घटना की पूरी जानकारी
परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। दिनभर घर से कोई दिखाई न देने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। शाम को दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब न मिलने पर अंदर जाकर देखा तो फणीभूषण फंदे पर लटके मिले। पड़ोसियों ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचित किया।
सूत्रों के अनुसार मृतक की शादी नहीं हुई थी तथा परिवार उनके लिए लड़की की तलाश कर रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच और बरामद सामग्री
मौके पर पहुंची दीपका पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के कमरे से शराब और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें बरामद हुई हैं। आत्महत्या के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चला है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लालपुर (लोरमी) में कर दिया गया।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद्र साहू ने बताया कि बयान दर्ज कर लिए गए हैं तथा जांच जारी है।



