कवर्धा में 3 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप, निजी क्षेत्र में 200 से अधिक पदों पर भर्ती

कवर्धा। जिले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 3 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कवर्धा परिसर में 3, 4 और 5 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाले इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
3 दिसंबर को चौहान ऑटोमोबाइल एलएलपी, मारुति सुजुकी एरीना ब्रांच, कवर्धा द्वारा सर्विस एडवाइजर के 5, टेक्निकल एडवाइजर के 5, टेक्निशियन के 10 और ड्राइवर के 3 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है।
4 और 5 दिसंबर को एसआईएस लिमिटेड, रायपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 200 पदों पर चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 किलोग्राम निर्धारित किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार, यह प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह निःशुल्क है और चयन प्रक्रिया संबंधित नियोजक द्वारा की जाएगी। अभ्यर्थियों को पद, कार्य, वेतन और अन्य जानकारी कैंप में मौजूद कंपनी प्रतिनिधियों से प्राप्त होगी।
कैंप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रोजगार पहचान पत्र, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, स्थायी जाति एवं निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट आकार का फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित समय पर रोजगार कार्यालय, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा में उपस्थित होना होगा। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।



