Raipur
छत्तीसगढ़ में 12.02 फीसदी मतदान, कवासी लखमा ने परिवार के साथ डाला वोट
रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर सुबह नौ बजे तक 12.02 फीसदी मतदान हुआ है। बस्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए आज बस्तर सीट पर वोटिंग हो रही है। लोकसभा चुनाव के लिए कुल 1961 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 1957 मूल मतदान केंद्र हैं। वहीं चार सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।