National
करंट की चपेट में आए हॉस्टल के 10 छात्र, अस्पताल में भर्ती, चल रहा इलाज, जाने पूरी खबर…
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि यहां एक हॉस्टल ने रहने वाली 10 छात्र बिजली के करंट की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. वहीं 5 छात्रों की हालात ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि उन्हें काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल के अंदर बिजली का एक तार टूटा पड़ा था जिस पर हॉस्टल प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. तार में करंट आ रहा था और उसी की चपेट में सभी छात्र आ गए. करंट की चपेट में आने से 5 छात्रों की हालात ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।