रेलवे ने 1113 पदों पर निकाली बंपर भर्ती..जानिए कब तक कर सकेंगे अप्लाई..

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एसईसीआर ने विभिन्न ट्रेड में बंपर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। 1 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के DRM ऑफिस रायपुर तथा वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के लिए है। कुल 1113 प्रशिक्षुओं (Apprentice) के लिए भर्ती निकाली गई है। इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख- आवेदन की शुरुआत- 02/04/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01/05/2024
आवेदन शुल्क- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: NA
एससी/एसटी/पीएच: NA
सभी श्रेणी महिला: NA
रेलवे आरआरसी एसईसीआर विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2024 के लिए आयु सीमा 02/04/2024 के हिसाब से काउंट होगी।
उम्र सीमा-
न्यूनतम आयु : 15 वर्ष
अधिकतम आयु : 24 वर्ष
रेलवे भर्ती सेल आरआरसी रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एसईसीआर अधिनियम अपरेंटिस नियम 2024-25 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। रेलवे ने आरआरसी एसईसीआर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2024 के कुल 1113 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन कर्ता के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10 (हाई स्कूल / मैट्रिक) का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
रिक्त पदों की जानकारी
वेल्डर 161
टर्नर 54
फिटर 207
बिजली मिस्त्री 212
स्टेनो (इंग्लैंड) 15
स्टेनो (हिन्दी) 08
कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्राम असिस्टेंट 10
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता निरीक्षक 25
इंजीनियर 15
यांत्रिक डीजल 81
मैकेनिकल रेफ्रिज और एयर कंडीशनर 21
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स 35
वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के लिए पद
फिटर 110
वेल्डर 110
इंजीनियर 15
टर्नर 14
बिजली मिस्त्री 14
कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्राम असिस्टेंट 04
स्टेनो 01
स्टेनो (हिन्दी) 01