रायपुर जिले में जल जीवन मिशन: 95% काम पूरा, हर घर नल से जल आपूर्ति जल्द शुरू

रायपुर जिला धमतरी के बाद राज्य में दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का काम 95% तक पूरा हो चुका है।
रायपुर जिले के 477 गांवों में से 247 गांवों में कार्य पूर्ण कर जल आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इन गांवों में नल जल योजनाओं का संचालन और संधारण ग्राम पंचायतों को सौंपा जा चुका है, जो अब पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड, रायपुर के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार बच्चन ने बताया कि मार्च 2026 तक 126 और गांवों में सभी कार्य पूरे कर हर घर नल से जल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। रायपुर जिले में कुल 393 पानी टंकियों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 377 का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष 16 निर्माणाधीन हैं।
रायपुर जिले का यह जल जीवन मिशन सफलता की मिसाल...

बच्चन ने यह भी बताया कि जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं का काम वर्ष 2020-21 से शुरू हुआ था। सभी कार्य नियमित निविदा प्रक्रिया और ऑनलाइन टेंडरिंग के माध्यम से किए गए हैं। किसी भी निर्माण एजेंसी को कार्य पूर्णता के बिना एनओसी नहीं दी गई। धरसीवा विकासखंड के ग्राम नक्टी में नल जल योजना का कार्य 11 सितम्बर 2024 को पूरा कर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया जा चुका है। ग्राम पंचायत अब इसे संचालन एवं संधारण कर रही है।
रायपुर जिले का यह जल जीवन मिशन सफलता की मिसाल बन गया है और जल्द ही सभी गांवों में हर घर नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।