छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश में राज्यपाल की भूमिका स्थापित की गई। सन 2000 से लेकर वर्तमान समय 2024 तक किस किस ने संभाली छत्तीसगढ़ में राज्यपाल की भूमिका देखें सिलसिले वार

Dashed Trail

1.

श्री डी.एन.सहाय

Dashed Trail
Dashed Trail

इनका जन्म मधेपुर, बिहार में हुआ था। 1960 में भारतीय पुलिस से जुड़ गए। सेवा निवृत्ति के बाद ये समता पार्टी से जुडे और वर्ष 2000 से 2003 के दौरान ये छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल थे।

2.

लेफ्टिनेंट जनरल केएम सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम (सेवानिवृत्त)

कृष्ण मोहन सेठ मार्च 1979 से अक्टूबर 1980 के बीच 17 (पैराशूट) फील्ड रेजिमेंट की कमान संभाली थी। सेवानिवृत्त के बाद 2 जून 2003 से 24 जनवरी 2007 के तक वे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल रहा।

3.

श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन

19 जनवरी 2007 को नरसिम्हन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया और उन्होंने 25 जनवरी को पदभार ग्रहण किया। 23 जनवरी 2010 को, छत्तीसगढ़ में पद छोड़ने पर उन्हें औपचारिक रूप से आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया।

श्री शेखर दत्त, एस.एम.

4

श्री दत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1969 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अफसर है। वह सन 2005 में भारत के रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया। सेवानिवृत्त के बाद 23 जनवरी 2010 - 01 जुलाई 2014 वे  छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहे।

श्री राम नरेश यादव

5

भारतीय राजनेता और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे। वे 02 जुलाई 2014 से  24 जुलाई 2014 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे

6

श्री बलरामजी दास टंडन

कुछ वर्षों तक वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक और पंजाब से भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे। उन्होंने 25 जुलाई2014 से 04 अगस्त 2018 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का कार्यभार संभाला था।

एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं  वह मध्य प्रदेश की राज्यपाल तथा गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वे 1987 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं| तथा 15 अगस्त 2018 से 28 जुलाई 2019 तक वे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहीं।

7

श्रीमती आनंदीबेन पटेल

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव थेI 2009 में वे पहली बार असम की मंगलदोई सीट से सांसद चुने गए थेI इसके बाद 2014 में दोबारा सांसद बनेI 28 जुलाई 2024 को इन्हें छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल न्युक्त किया गयाI

10

श्री रमेन डेका

Dashed Trail

For More Updates Logon To