आर्टिका कार में विश्व हिंदू परिषद बोर्ड लगाकर मोटर पंप चोरी करने पहुंचा शातिर चोर, ग्रामीणों ने पीटकर किया पुलिस के हवाले…

महासमुंद। महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र में विश्वहिंदू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष का बोर्ड लगाकर आर्टिका कार में पंप चोरी करने पहुंचे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धोया। चोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्जकर तुमगांव पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल ऊर्फ रविशंकर ध्रुव आर्टिका कार क्रमांक सीजी 22 एक्स 0596 में अपने साथियों के साथ खेत मेमें लगे टुल्लू पम्प चोरी करने पहुंच था। तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीढ़ी के सरपंच रेखलाल चंद्राकार की खेत से बीती रात्रि 2 नग 3एचपी के मोनोसेट पंप चोरी कर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़ कर जमकर धुनाई कर तुमगांव पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी के साथी बाकी चोर मौके देखकर फरार हो गए है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।