पत्नी ही निकली पति की हत्यारी… कैची से गोदकर की थी पति की हत्या… गुमराह कर लोगों को बताई यह बात…

महासमुंद। जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमोरा मे हुई हत्या के मामले में महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने खुलासा कर मामले का विवरण दिया है। पुलिस के मुताबिक दिनांक 25 सितंबर 2022 को स्थानीय अस्पताल महासमुंद में राजकुमार दीवान नामक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। राजकुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था। और मृतक राजकुमार के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले थे। मामला संदिग्ध लगने पर स्थानीय शासकीय चिकित्सकों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर बारीकी से जांच के निर्देश दिए। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की गई। साथ ही साइबर सेल की मदद से जानकारी एकत्र की गई। मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसने बताया की राजकुमार की मौत शरीर के फटने से हुई है लेकिन पुलिस को मृतक की पत्नी की बात संदिग्ध लगी लेकिन पुलिस ने उसकी बात पर यकीन ना किया और थोड़ा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी।
भुनेश्वरी ने बताया कि जब से उसकी शादी हुई थी तब से आए दिन घर पर विवाद होता रहता था घटना वाली रात भी मृतक राजकुमार का उससे झगड़ा हुआ था हाथापाई के दौरान गुस्से में आकर उसने कैंची से राजकुमार के शरीर पर कई वार कर दिए थे जिससे वह लहूलुहान हो गया इसके बाद उसने कैची धोकर कहीं छुपा दी और घटना के बारे में परिजनों को और पुलिस वालों को झूठी कहानी बताई पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कैची को जप्त कर लिया है और आरोपी भुनेश्वरी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।