छत्तीसगढ़ी कलाकारों के लिए खुला विदेश जाने का रास्ता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखेगी छत्तीसगढी संस्कृति, संस्कृति विभाग और भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (iccr) के बीच हुआ समझौता हस्ताक्षर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कलाकारों के लिए विदेश जाने का रास्ता आसान हो गया है प्रदेश के कलाकार विदेशी मंजू में अब अपनी कला का प्रदर्शन कर पाएंगे। इसके लिए देश की संस्कृति विभाग आईसीसीआर फंडिंग करेगी। साथ ही वीजा के लिए सहयोग देगी।
विरासत संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन और इंडियन काउंसिल फॉर कंट्रोल रिलेशंस (iccr) नई दिल्ली के बीच समझौता पत्र (एम ओ यू) पर परस्पर सहमति के बाद अधिकारियों ने हस्ताक्षर किया है। छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग की ओर से संचालक विवेक आचार्य और आईसीसीआर के महानिदेशक श्री कुमार ने हस्ताक्षर कर आदान प्रदान किया है।

प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यह समझौता छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य देशों के साथ सांस्कृतिक संबंध विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस दस्तावेज ज्ञापन समझौता से (mou) छत्तीसगढ़ राज्य की कला विधि के कलाकारों की प्रस्तुति कार्यशाला और प्रदर्शनी के लिए विदेश मंच के रास्ते खुल गए हैं साथ ही राज्य में विशेष अवसरों पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति के अवसर भी निर्मित होंगे।
संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने कहा विदेशी कलाकार छत्तीसगढ़ आते रहते हैं कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के कलाकार विदेश में बहुत कम पहुंच पाते हैं अब कलाकारों के लिए रास्ता खुल गए हैं प्रदेश के कलाकार अब विदेश में अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। अब प्रदेश की संस्कृति कला खानपान विदेश में दिखेगी। इसे आईसीसीआर फंडिंग करेगा। साथ ही वीजा प्राप्ति में सहयोग भी करेगा।

नई दिल्ली स्थित आजाद भवन में संपन्न संयुक्त बैठक में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक विभाग के मंत्री अमरजीत भगत और संचालक विवेक आचार्य आईएफसी और आईसीसीआर नई दिल्ली के चेयरमैन विनय सहस्त्रबुद्धे समय महानिदेशक कुमार तूहीन उपस्थित रहे।