छत्तीसगढ़ में किसानों के जीवन पर आधारित बन रही है फिल्म “कका जिंदा हे” सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत ने किया शूटिंग का शुभारंभ, लीड एक्ट्रेस होगी सानिया कंबोज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म कका जिंदा हे की शूटिंग का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्म अदाकारा सानिया कंबोज विशेष रूप में नजर आएगी।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि टाइटल ही हिट है “कका जिंदा हे” जो किसान के जीवन पर आधारित फिल्म बन रही है। इस फिल्म में किसानों के मान सम्मान हक अधिकार के बारे में दिखाया जाएगा। साथ ही साथ किसानों के संघर्ष की कहानी भी दर्शाई जाएगी।
बता दें कि इस फिल्म के निर्माता मनोज खरे, स्क्रिप्ट और म्यूजिक हेमलाल चतुर्वेदी, एवं डायरेक्टर सलीम खान व अभिनेता पवन गांधी और छत्तीसगढ़ी फिल्म के मशहूर अदाकारा पुष्पेंद्र सिंह आर मास्टर रितेश कॉमेडियन उर्वशी साहू, अनुपमा साहू, विक्रम सिंह, सहित छत्तीसगढ़ी फिल्म के अलावा बाहर से भी कुछ कलाकार नज़र आएंगे।