कमिश्नर ने थमाया डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को कारण बताओ नोटिस…

दुर्ग। दुर्ग संभाग आयुक्त आज सुबह सुबह अचानक दुर्ग जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कमिश्नर को कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी से नदारद मिले। ड्यूटी समय पर अनुपस्थित नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर को आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

उन्होंने 100 से अधिक विशेष चिकित्सकों सहित संविदा अनुबंधित चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी किया। नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की अनुपस्थिति से संभाग आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है संभाग आयुक्त महादेव कावरे के अचानक जिला अस्पताल निरीक्षण में आ जाने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गई।
आयुक्त ने सुबह 9:30 बजे दुर्ग अस्पताल में अचानक दबिश दी निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया इस दौरान 33 चिकित्सा अधिकारी व विशेष चिकित्सक और 5 संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया।

आयुक्त श्री कावरे के निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टाफ भी अनुपस्थित रहे। संभागयुक्ता ने रजिस्टर का अवलोकन किया तो 70 नर्सों के हस्ताक्षर नहीं पाए जाने पर सभी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दुर्ग संभाग आयुक्त श्री कावरे ने जिला अस्पताल दुर्ग के चिकित्सा अधिकारी वाय के शर्मा को कड़े लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि समय पर सभी कर्मचारी और अधिकारी को अस्पताल परिसर में उपस्थित होना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी विवाह के संबंधित चिकित्सक अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर और अपनी ड्यूटी टाइम पर उपस्थित रहे। साथ ही श्री कावरे द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों की उपलब्धता एवं उनके मेंटेनेंस के संबंध में चर्चा की गई एवं उसके पर्याप्त एवं व्यवस्थित रखरखाव करने के निर्देश भी दिए गए।