
कांकेर। अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम हुरापीजोड़ी मे बीती दरमियानी रात नक्सलवादियों द्वारा पूर्व सरपंच दिलीप हुरा के भाई मानेकर हूंरा की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।



नक्सलियों द्वारा पर्ची फेककर मृतक को पुलिस का मुखबीर होने का शक बताया गया। इस घटना का कुएं मारी एरिया कमेटी के माओवादियों ने लाश के ऊपर पर्ची डालकर हत्या करने की बात कही है।
इससे पहले भी नक्सलियों ने इसी गांव के 3 लोगों को पुलिस का मुखबिर होने के शक में हत्या की थी इस घटना की पुष्टि कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने की है।