अवैध रूप से लाखों का फटाका तस्करी कर रहे आरोपियों को सिंघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, रायपुर में खपाने की थी तैयारी…

महासमुंद। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र मे पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखों से भरा एक बोलेरो पिकअप वाहन जप्त किया है साथ ही अवैध रूप से पटाखा परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है सिंघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 NW 3826 चेकिंग के दौरान रोककर पूछताछ की जिसमें पाया गया उक्त वाहन में 24 कार्टून अवैध रूप से फटाका भरकर ले जाया जा रहा है।

आरोपियों ने सिंघोड़ा पुलिस को बताया कि बरगढ़ उड़ीसा से फटाका भर कर आ रहा है आरोपियों के पास से फटाका परिवहन करने का किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज ना होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 11800 नगद और 956360 के पटाखे समेत बोलेरो पिकअप वाहन जप्त की है सिंघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 285 भारतीय दंड विधान विस्फोटक अधिनियम के तहत धारा 98(1)ab अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। बता दें कि आरोपी हरीश सोनकर व केशव राम सोनकर रायपुर के भाटा गांव के निवासी हैं।