छत्तीसगढ़ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, छत्तीसगढ़ के आदिवासी जिले के सबसे बड़े जिले को करेंगे संबोधित…

जशपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (rss) के संचालक मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। RSS प्रमुख मोहन भागवत रविवार की देर शाम जयपुर पहुंच गए हैं। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ प्रमुख सोमवार को आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माला अर्पण कर शोभा यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
इसके बाद दोपहर 2:00 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा को फूल अर्पण कर आम सभा को संबोधित करेंगे। मोहन भागवत मंगलवार की सुबह 9:00 बजे अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। यह संघ प्रमुख मोहन भागवत पथ संचालन का नेतृत्व करेंगे। उसके बाद जसपुर में आयोजित आदिवासी गौरव दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। जसपुर में आज होने वाली विशाल शोभायात्रा में जिले भर के करीब 200 से अधिक सबसे लोक नर्तक दल शामिल होंगे। यह दल पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीत संगीत के साथ नृत्य करते हुए पैदल यात्रा में शामिल होंगे।
जशपुर जिले के इतिहास में इसे अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है। आज सोमवार को शोभा यात्रा शुरू कर मोहन भागवत नगर निगम के पास स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आगे बढ़ते हुए एवं मस्जिद गली होते हुए बस स्टैंड पहुंचेंगे। यहां से महाराजा चौक काली मंदिर जयस्तंभ चौक रंजीता स्टेडियम चौक होते हुए स्टेडियम में पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हो जाएगी।
RSS को नजदीक से जानने वाले और कुछ राजनीतिक समीक्षाओं से चर्चा में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सरगुजा दौरे के कुछ खास वजह सामने आई है सबसे पहली वजह यह है कि संघ सरगुजा में अपनी शाखाओं का विस्तार करने का प्रयास करेगा क्योंकि 2025 में संघ के 100 साल पूरे होने वाले हैं ऐसे में संघ का यह प्रयास रहेगा कि 100 साल पूरा होने तक छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर आदिवासी इलाकों में संघ की शाखाएं मजबूत हो सके।