रफ्तार का कहर: ट्रेलर ने कवि को रौंदा, मौके पर हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस…

भिलाई। इन दिनों छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं कोई न कोई हादसे होते रहते हैं। बता दें कि एक बार डर रफ्तार का कहर देखने को मिला है दरअसल एक दर्दनाक सड़क हादसे में कवि की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कुटी सवार कवि को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कुटी के परखच्चे उड़ गए। वहीं कवि के ऊपर से ट्रेलर का पहिया गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मामले में छावनी थाना पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार खुर्सीपार निवासी निजामुद्दीन राही पेशे कवि है। वह सुबह किसी काम से अपने घर से निकले थे। वो जैसे ही शासकीय आईटीआई के पास पहुंचे सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कवि निजामुद्दीन के ऊपर से ट्रेलर का पहिया गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर और स्कूटी के जब्त कर लिया है। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।