सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर, जिलेवार देखिए कब कहां है कार्यक्रम…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ में भेंट मुलाकात कर जनता के बीच जा कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। इसी कड़ी में उनका आगामी कार्यक्रम दुर्ग जिले के ग्रामीण, शहर और भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा में होना है कार्यक्रम की तारीख लगभग सुनिश्चित कर ली गई है मुख्यमंत्री का भेंट कार्यक्रम 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक मुख्यमंत्री का गृह जिला दुर्ग में रहेगा।
भूपेश बघेल दुर्ग जिले के ग्राम वासियों से भेंट मुलाकात कर आगामी तारीख को दुर्ग व भिलाई में भेंट मुलाकात करने आएंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की अधिकारी घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन सब कुछ तय शेड्यूल से हुआ तो 3 अप्रैल को वह भिलाई नगर और वैशाली नगर विधानसभा में आएंगे आगामी कार्यक्रम का संकेत मिल चुका है इसे देखते हुए भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम की तैयारी में जुट गई है।

तैयारी को लेकर सेक्टर क्षेत्र कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक 3,4 और 5 के पदाधिकारी कि सोमवार को बैठक आयोजित की गई है बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के भिलाई अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव महापौर नीरज पाल ब्लॉक अध्यक्ष गौरव साहू धनेश्वरी साहू प्रमोद प्रभाकर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने दुर्ग कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा से भी बात की है कलेक्टर ने कहा है कि डेट तय होते ही 31 मार्च तक वह कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल तय कर लेंगे श्याम के
कार्यक्रम रूट भी तय हो जाएगा।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कई अहम फैसला लिया है पूरी योजना बना ली गई है।
भेट मुलाकात कार्यक्रम इस तरह से होगा जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधा लोगों से आसानी से मिल कर बातचीत कर सकें और उनकी समस्याओं को सुन सके और उसे समाधान भी कर सके इसके लिए पूरी व्यवस्था बनाने से लेकर कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।