महिला की मौत को पुलिस मान रही थी आत्महत्या, अस्पताल में हुई चोरी ने खोला इसका राज…

महाराष्ट्र। पुणे एक महिला की मौत के पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला नवंबर माह के 14 तारीख का है जब गंभीर हालत में महिला को उसका पति पुणे के एक अस्पताल में लेकर पहुंचता है जहां डॉक्टर उसकी जांच करते हैं उसके बाद महिला को मृत बता देते हैं।
जब उसके पति से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है इसके बाद डॉक्टर स्थानीय पुलिस को सूचना देते हैं पुलिस मौके पर पहुंचती है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है। पति के बयान के आधार पर इसे घरेलू कलह के बाद आत्महत्या मान कर केस दर्ज कर लिया जाता है, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसा पता चलता है जो केस को नए मोड़ पर ले आता है।
बता दें कि महिला का पति स्वप्निल सावंत पुणे के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बतौर मेल नर्स काम करता है महिला की आत्महत्या की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिलती है कि उसी हॉस्पिटल से स्वप्निल ने वेल्क्रोनियम ब्रोमाइड (vecuronium) व नाइट्रोग्लिसरीन (nitroglycerin) नामक इंजेक्शन चोरी किए थे। इसके बाद पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी की महिला ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है। इसके बाद पुलिस ने स्वप्निल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब इस बारे में उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि प्रियंका से उसकी शादी 5 महीने पहले ही हुई थी और दोनों पुणे के एक किराए घर में रह रहे थे। आरोपी स्वप्निल ने आगे बताया कि हॉस्पिटल में काम करने वाली एक साथी नर्स से उसे प्यार हो गया था और वह उसी के साथ रहना चाहता था इसके लिए उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके बाद उसने हॉस्पिटल से इंजेक्शन चुराए और अपनी पत्नी को लगा कर उसकी हत्या कर दी।