मॉडिफाई साइलेंसर और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, साइलेंसर जप्त कर दी वार्निंग…

दुर्ग। दुर्ग यातायात पुलिस की मॉडिफाइड साइलेंसर व तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई जारी है दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर स्पीड बाइकर्स तेज आवाज करते हुए गाड़ी चलाने की शिकायतें को मद्देनजर रखते हुए यातायात के अधिकारियों को दिए गए निर्देश के परिपालन में एवं यातायात के उप पुलिस अधीक्षक संतोष ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए भिलाई सेक्टर क्षेत्रों में मॉडिफाइड बाइक, मॉडिफाइड साइलेंसर स्टंट बाइक तेज रफ्तार बाइक बिना नंबर की वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।



ऐसी वाहन चालक जो सड़क दुर्घटना एवं आम नागरिकों की समस्याओं का कारण बनते हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए यातायात उप पुलिस अधीक्षक संतोष ठाकुर द्वारा स्वयं एवं यातायात सिविक सेंटर जोन प्रभारी कुंज बिहारी नागे सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे, सहायक उपनिरीक्षक जीवनलाल तथा सिविल टीम के द्वारा कुल 14 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और यह कार्रवाई आगे निरंतर जारी रहेगी।
यातायात विभाग दुर्ग द्वारा अपील /चेतावनी...
सभी पालको से निवेदन है कि वह अपने बच्चों को मॉडिफाइड करके वाहन चालन करने ना दे तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन को जप्ती कर कार्रवाई की जा रही है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना वसूल कर ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है जिसके जवाबदार वह स्वयं होंगे. आम जनों के लिए अपील यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात व्हाट्सएप नंबर 94791 92029 पर भेजें जिस पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।