संदिग्ध परिस्थितियों में परिवार सहित हाईवे से लापता हुए नायाब तहसीलदार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप…

कोंडागांव। कांकेर जिले के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के चार लोग नेशनल हाईवे से कार समेत लापता हो गए। और चारों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों के अनुसार ओडिशा रायगड़ा निवासी नायाब तहसीलदार सपन सरकार (42) अपनी पत्नी दीपू सरकार (40) और हजारी ढली (65) विश्वजीत अधिकारी (52) कोंडागांव से कांकेर के लिए निकले थे।
शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात में लगभग 10 बजे कांकेर से एक ही कार पर सवार होकर चारों सदस्य कोडागांव की ओर आ रहे थे इसके बाद से चारों अभी तक वापस अपने घर नहीं लौटे हैं। और सभी का मोबाइल भी बंद आ रहा है।
विश्वजीत अधिकारी की पत्नी ने बताया कि उन्हें लगभग 10:30 बजे फोन कर उनके पति ने बताया कि कांकेर से निकल चुके हैं जो की लगभग देर रात 1:30 बजे कोडागांव पहुंच जाएंगे। लेकिन कुछ ही देर बाद जब कॉल उन्हें किया गया तो कॉल नहीं लग रहा था।

बता दें कि लगातार चारों सदस्यों को परिवार की ओर से फोन किया जा रहा था लेकिन किसी का भी फोन नहीं लग रहा था चारों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था इसके बाद विश्वजीत अधिकारी के परिजनों ने कांकेर पुलिस को सूचना दी इसके साथ ही कोंडागांव पुलिस को भी इसकी सूचना मिली। पुलिस लगातार लापता चारों लोगों की तलाश कर रही है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह पहला ऐसा मामला है जब नेशनल हाईवे से कार सहित 4 सदस्य गायब हो गए हो। हालांकि परिजनों के अनुसार पुलिस लगातार कोशिश कर रही है और लापता लोगों के परिवार से भी संपर्क बनाए हुए हैं।
यहां पर बड़ा सवाल यह है कि नेशनल हाईवे 30 से लगातार एक ही परिवार के 4 सदस्य एक वाहन के साथ अचानक गायब हो जाए और किसी को कोई भनक तक नहीं लगी। वहीं अब इस मामले में कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है मामला सामने आने के बाद लापता लोगों की तलाश करने टीम गठित की गई है पुलिस टीम कांकेर से कोंडागांव तक के हाईवे एवं अन्य रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर लापता लोगों और लापता कार की जांच कर रही है। लापता लोगों का मोबाइल लोकेशन ट्रेस भी किया जा रहा है।