छत्तीसगढ़ मे निकलेगी “जोगी जन अधिकार पदयात्रा” 300 कि.मी. तय कर गिरौदपुरी पहुंचेगी मिशन 2023, JCCJ का बड़ा दाव…

रायपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा कि शोर के बीच छत्तीसगढ़ में एक चुनावी पद यात्रा की तैयारी तेज हो गई है। खबर है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ इसी महीने से “जोगी जन अधिकार पदयात्रा” निकालने जा रही है इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी करने वाले हैं।
इसका पहला चरण 300 किलोमीटर का होगा। अमित जोगी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में लगभग 350 दिन बाकी है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इसी महीने से अपनी चुनावी तैयारी का आगाज करने जा रही है। जिसके तहत “जोगी जन अधिकार पदयात्रा” पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित होगी।
अमित जोगी ने कहा मैं स्वयं यात्रा का नेतृत्व करूंगा और छत्तीसगढ़ के हर वर्ग हर जाति के लोगों तक अपना विजन पहुंचाऊंगा। बता दें कि पहले चरण में यह पद यात्रा लगभग 300 किलोमीटर की होगी इस दौरान छह विधान क्षेत्रों मस्तूरी, अकलतरा, पामगढ़, चंद्रपुर, और बिलाईगढ़ होकर गुजरेगी। 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वी जयंती के दिन गिरौदपुरी में पदयात्रा का पहला चरण समाप्त होगा।

अमित जोगी ने कहा जोगी जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोग विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा।
5 चुनावी मांग के साथ उतरेगी JCCJ...
- 2500 रुपए समर्थन मूल्य केवल एक फर्जीवाड़ा है बढ़ती महंगाई ने किसानों की लागत की ओर बढ़ा दिया है इसीलिए किसानों के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन देने।
- बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की वादा किया गया था 4 वर्ष हो गए एक पाई नहीं दी गई 48 महीने के हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर बेरोजगार युवा के खाते में 1,20,000 डालने की मांग।
- गरीबों के लिए आवास नहीं बनाया यह सबसे बड़ा पाप है सरकार हर हितग्राही के खाते में तत्काल 5 लाख रुपए डालें ताकि लोग अपना आवास बना सके।
- अनुसूचित जाति को 16% और अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण में थोड़ी भी काट छांट नहीं कर देने की मांग।
- प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में शराबबंदी को तत्काल लागू किया जाए।
कांग्रेस-भाजपा दोनों निशाने पर...
अमित जोगी नए पद यात्रा के जरिए दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा को गिरने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों की सरकारों ने छत्तीसगढ़ को केवल वोट के बदले खोट देने का काम किया है। पहले एक राष्ट्रीय दल के मुख्यमंत्री ने 15 सालों में वादाखिलाफी और लूट का इतिहास रचा अब दूसरे राष्ट्रीय दल के मुख्यमंत्री वादाखिलाफी का रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं।
पहले बोनस फिर शराबबंदी नियमितीकरण आवास और बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह देने तक की वादाखिलाफी की सूची बहुत लंबी है। अमित जोगी ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है 15 सालों का पाप इतनी जल्दी नहीं धुलने वाला है यह बात भाजपा के कार्यकर्ता भी अच्छी तरह जानता है।2023 में पार्टी अपनी 14 सीटें बचाले यही बहुत बड़ी बात है।
अमित जोगी का बड़ा दावा...
छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति हमारे लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर है यह अपनी बात जनता तक पहुंचाने का और जनता को उनके क्षेत्रीय मंच देने का अवसर है। अमित जोगी ने कहा कि इस यात्रा के बाद अगला चुनाव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और कांग्रेस के बीच होगा।