CrimeMahasamund
अंतरराज्य 3 चांदी तस्कर हुए गिरफ्तार कार की चेचिस में जुगाड़ बना कर ले जा रहे थे यूपी…

महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने चांदी की तस्करी कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है तीनों आरोपी लग्जरी कार में चेंबर बनाकर चांदी की सिल्ली उड़ीसा से आगरा उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे मुखबिर की सूचना पर महासमुंद पुलिस नें बड़ी कार्यवाई करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान रेहडी खोल राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर वाहन रोककर तलाशी लेने पर 65 किलो 280 ग्राम चांदी एवं 70 हज़ार नगद जब किया है।

तीनों आरोपी कार पर चेंबर जुगाड़ बना कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे थे पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति उड़ीसा दो व्यक्ति उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जप्त चांदी की कीमत 31 लाख 14000 आंकी गई है।