इंडियन नेवी ने अरब सागर में पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स, ईरान से गुजरात पोर्ट लाई जा रही थी खेप…

दिल्ली। इंडियन नेवी और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है. बताया जा रहा है कि ईरान से 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स भारत लाई जा रही थी. इसी बीच इनपुट के आधार पर नेवी और एनसीबी ने गुजरात के बंदरगाह पहुंचने से पहले ही इस खेप को पकड़ लिया. इस दौरान ड्रग माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स ईरान से आ रही थी. गुजरात में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इस ड्रग्स को जब्त कर लिया गया. 2600KG ड्रग्स के साथ पकड़े गए माफिया को कोची के बंदरगाह ले जाया गया, जहां NCB और नौसेना मामले में आगे की जांच शुरू करेगी. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस पूरे ड्रग्स रैकेट में कौन-कौन शामिल था।

भारतीय नौसेना की यूनिट को एक इनपुट मिला था जिसमें कहा गया था कि अरबी समुद्र के रास्ते कुछ ड्रग्स माफिया भारत के किसी समुद्र तट पर ट्रक डिलीवरी करना चाहते हैं। इसी इनपुट के आधार पर नौसेना और एनसीबी ने एक संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया और करोड़ों के ड्रग्स की खेप को पकड़ी।