मंदिर के नाम पर अवैध अतिक्रमण, देर रात तक चला निगम का बुलडोजर, लोगों हाई वोल्टेज हंगामा…

दुर्ग। भिलाई की नेहरू नगर जून में नगर निगम दस्ता ने शनि मंदिर प्रांगण में तोड़फोड़ की निगम दस्ता शनि मंदिर को तोड़ने जा रहा था यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और विरोध पर उतर आए। इस पर आयुक्त ने कहा कि मंदिर की आड़ में निगम की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है लोगों के विरोध को देखते हुए निगम अधिकारियों ने मंदिर को ना तोड़ने की बात कही इसके बाद उन्होंने मंदिर के आसपास किए गए निर्माण को तोड़ दिया और वहां से चले गए।
नेहरू नगर जोन आयुक्त राजेंद्र नायक ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि निर्माणाधीन ईएसआईसी हॉस्पिटल के पास कुछ लोग मंदिर की आड़ में कब्जा कर रहे हैं निगमायुक्त को यह भी बताया गया कि यदि वह तोड़फोड़ करेंगे तो लोगों का विरोध होगा। इसे देखते हुए नायकने की जानकारी तहसीलदार और पुलिस को दी।
इसके बाद निगम अमला वहां बुलडोजर लेकर पहुंचा वही निगम के लोग शनि मंदिर को तोड़ने ही वाले थे की मंदिर का पुजारी रामजी तिवारी व अन्य स्थानीय लोग विरोध करने लगे। मामला बढ़ता देख सीएमओ ने कहा कि मंदिर को वह लोग नहीं तोडेंगे लेकिन उसके अगल-बगल जो अवैध निर्माण किया है उसे तोड़ना पड़ेगा। इस पर लोगों ने हामी भरी और गुरुवार देर रात शाम निगम अमले ने तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की जो देर रात तक चली।

मंदिर तोड़ने की बात को लेकर कुछ लोग इसे धार्मिक मुद्दा बना रहे थे वही लोग बार-बार निगम के बुलडोजर के सामने आ रहे थे पुलिस ने उन्हें मना किया जब वह लोग नहीं माने तो स्मृति नगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर गाड़ी में थाने ले गई। और कार्यवाई चलते तक उन्हें थाने में ही बैठा कर रखा गया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
विरोध में खड़े पंडित उत्कर्ष भट्ट ने बताया कि शनि मंदिर कई सालों से यहां बना है निगम ने जानबूझकर उसे तोड़ा है पंडित का आरोप है कि इसी रोड में निगम की जमीन पर कुछ लोग दुकान बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं निगम उन अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्यवाई नहीं कर रहा है।