स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान, कहा चुनाव से पहले अपने भविष्य पर लूंगा बड़ा फैसला…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में जय-वीरू की जोड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले टीएस सिंहेदव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच की तल्खी बार-बार सामने आती रही है। अब टीएस सिंहदेव ने कहा है कि वे चुनाव आने तक अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेंगे। अभी कुछ सोचा नहीं है। मजाक में यह भी कह दिया कि अब बात तो रिटायरमेंट की हो रही है। सिंहदेव सोमवार को सूरजपुर पहुंचे थे।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से पत्रकारों ने अगले विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा था। इस पर उन्होंने कहा, अभी उन्होंने कुछ तय नहीं किया है। नई जवाबदेही के संबंध में मजाकिया लहजे में कहा कि, नई जिम्मेदारी की बात हो रही है या रिटायरमेंट की। यह भी कहा कि प्रदेश के 20 हजार गांवों में से सवा सौ गांवों में अभी सड़क नहीं बन सकी है।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच ढाई-ढाई साल का चर्चित फार्मूला खटास का मुख्य कारण बना। टीएस सिंहदेव ने सरकार के साढ़े तीन साल गुजर जाने के बाद खुले तौर पर कह दिया था कि कांग्रेस हाईकमान को अब निर्णय ले लेना चाहिए। सिंहदेव ने कभी भी ढाई-ढाई साल के सीएम के फार्मूले को नहीं नकारा। इससे स्पष्ट है कि ऐसा फार्मूला था जरूर, जो अमल में नहीं आया।
मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है और भूपेश जी ने भी इस बात को कहा है कि फैसला हाईकमान के ऊपर रहता है वह जैसा निर्णय करें हम या भूपेश या दूसरा तीसरा कोई भी अपने से मुख्यमंत्री नहीं बनता ना ही बन सकता है। किसी भी दल में वह हमारी प्रक्रिया होती है एक प्रोटोकॉल है उसके नाते तय होता है की मुख्यमंत्री किसे बनाना है। यह एक अलग बात होगी कभी-कभी कुछ बातें ऐसी होती है जो नहीं होनी चाहिए लेकिन हो जाती है।
भाजपा को नसीहत कहा उन्हें अपना घर देखना चाहिए...
सिंहदेव ने उनके बयान पर चुटकी ले रही भाजपा को भी नसीहत दी है. उन्होंने कहा बीजेपी वाले इसे अपने दृष्टिकोण से देखते हैं उन्हें लगता है कि कहीं आग लगी है हवा दे दो उनको इन सब से परहेज कर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए बीजेपी अपने काम को देखें और अपने काम को मजबूत करें।
पिछली बार जो अप्रत्याशित स्थिति हुई उनके 15 विधायक ही जीत कर आ सके मैंने भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा आज तो 14 विधायक ही बचे हैं इस स्थिति में उनका पूरा ध्यान उस तरफ होना चाहिए ना कि दूसरों के घर में। मैं तो सिर्फ उन्हें सलाह दे सकता हूं बाकी उनकी जैसी इच्छा।
सभी अपने कार्यकर्ताओं से पूछ कर निर्णय करते हैं- सीएम बघेल...
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी जब सवाल पूछा गया तब मुख्यमंत्री ने कहा सभी चुनाव लड़ने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से पूछते हैं बाबा साहब (टीएस सिंहदेव) ने गलत क्या कहा है मैं भी चुनाव लड़ लूंगा तब अपने कार्यकर्ताओं से पूछ लूंगा कि चुनाव लडूं या नहीं सहयोग दोगे या नहीं। यह बहुत स्वाभाविक बात है।
इस बयान ने बता दिया कि कांग्रेस में क्या होने वाला है - भाजपा...
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा सरगुजा के सूरजपुर में वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव का बयान इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ में एकला चलो की नीति चल रही है। सरकार में कोई टीम वर्क नहीं है इसके पहले भी सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने सरकार के कामकाज की खुली तौर पर आलोचना की है जो इस बात का उदाहरण है कि स्थिति क्या है। सिंहदेव जी के बयान से यहां खुले संकेत मिल गए हैं की कांग्रेस में 2023 विधानसभा चुनाव के पहले क्या होने वाला है।