तेज़ रफ्तार का कहर… बाइक सवार को लिया अपने चपेट में… मौके पर ही तोड़ा दम… फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस…

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बता दें कि तेज़ रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा जिससे उसके सर और चेहरे पर चोट आने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया है सुपेला पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जुट गई है। सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सोमवार रात उन्हें सूचना मिली कि सुपेला चौक में पेट्रोल पंप के सामने बड़ा हादसा हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस टीम मौके पर भेजी। टीम मौके पर पहुंची और वहां लगी भीड़ को हटाया। इसके बाद मृत बाइक सवार युवक के बारे में लोगों से पूछताछ की लेकिन सभी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया।



लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक दुर्ग से रायपुर की तरफ (बाइक क्रमांक सीजी 07 एल ए 1138) जा रहा था कि तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर (सीजी 07 सीबी 0122) ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद सुपेला पुलिस द्वारा तुरंत उसका शव उठाया गया और दुर्ग के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने भी बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसे शवगृह में रखवा दिया गया है।
खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने डंपर और बाइक जप्त कर लिया है डंपर चालक की तलाश की जा रही है सुपेला पुलिस के अनुसार गाड़ी नंबर व अन्य दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान की जाएगी और परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।