
दुर्ग। जिले के छावनी क्षेत्र में मेंटेनेंस ऑफिस के खंडहर के पास फायर प्ले ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा गेमिंग ऐप से सट्टा खिला रहे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से पांच नग मोबाइल एवं दो लैपटॉप सहित 3 लाख 80 हज़ार का सामान जब तक किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि छावनी पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कुछ लड़के सुभाष चौक सड़क नंबर अट्ठारह छावनी थाना क्षेत्र के मेंटेनेंस ऑफिस के खंडहर के पास फायर ऐप नामक सट्टा मोबाइल और लैपटॉप से खिला रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की।
इस छापामार कार्यवाई में 5 लोग मोबाइल एवं लैपटॉप में फायर प्ले गेमिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते मिले। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम अमन जयसवाल पिता राजेंद्र जयसवाल उम्र 20 साल कैंप 1 सड़क नंबर अट्ठारह क्वार्टर नंबर 39 सांतिपारा थाना छावनी, मानव जयसवाल पिता राजेंद्र जयसवाल उम्र 22 साल पता कैंप वन सड़क 18 क्वार्टर नंबर 39 सांतिपारा छावनी, अभिषेक चौधरी पिता सुनील कुमार चौधरी उम्र 21 साल पता ब्लॉक 16 कैंप वन सड़क अट्ठारह भिलाई, सुमित कुमार पिता सुरेश कुमार बच्चन उम्र 20 साल पता A 27 कैंप वन भिलाई तथा अंकित दास वैष्णव पिता सतीश दास वैष्णव उम्र 22 वर्ष 223 ब्लॉक 5 मैत्री कुंज बताया।
आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल एंटी क्राइम ब्रांच एवं साइबर यूनिट के आरक्षक विक्रांत यदु के माध्यम से चेक करने में पाया गया कि आरोपी अमन जयसवाल अपने फोन के माध्यम से अपने अन्य साथी मानव, अभिषेक सुमित, अंकित के द्वारा फायर ऐप की माध्यम से ऑनलाइन सट्टा में अपने-अपने मोबाइल के माध्यम से पैसों का लेनदेन करना बताया।
आरोपियों को धारा 91 जा. फौ. का नोटिस सट्टा लिखने के संबंध में वैद्य कागजात प्रस्तुत करने हेतु दिया गया जो मौके पर किसी प्रकार की ऑनलाइन सट्टा संबंधित करने के संबंध में प्रस्तुत आरोपियों द्वारा नहीं किया गया आरोपियों खिलाफ यह कृत्य के लिए धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।