महीने भर बीत जाने के पश्चात भी जांच की अब तक कोई सुनवाई नहीं…

शिकायत के बाद भी अब तक शिक्षक मनोहर कुमार यादव पर कोई कार्यवाही नहीं…
देवभोग। कैटपदर के ग्रामीणों व पंचायत के जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्राथमिक शाला कैटपदर में पदस्थ शिक्षक मनोहर कुमार यादव के खिलाफ जिले के संबंधित अधिकारी व जन चौपाल में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन शिक्षक मनोहर कुमार यादव के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्यवाही न होना सबसे बड़ा सवाल पैदा कर रही है ।ग्रामीणों ने शिक्षक मनोहर कुमार यादव के विरुद्ध अध्यापन कार्य में रुचि न लेना, अपने निजी कार्य में हमेशा व्यस्त रहना ,हमेशा समय पर स्कूल न आना, समय के पूर्व हस्ताक्षर करके स्कूल से चला जाना और फर्जी तरह से राशि का आहरण कर मत के अनुरूप उपयुक्त राशि का दुरपयोग करना जैसे कई आरोप शिक्षक मनोहर कुमार यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने 03/10/2022 को जन चौपाल में शिकायत की थी।
जन चौपाल में लगाए गए आवेदन को मद्देनजर रखते हुए जिले के संबंधित अधिकारी ब्लॉक के एडीओ पैकरा को जांच अधिकारी बनाकर शिक्षक मनोहर कुमार यादव के खिलाफ 13 /10/ 2022 को शिकायत के बेस पर जांच पर प्राथमिक शाला कैटपदर पहुंचे और शिकायत के बेस पर सभी दस्तावेज की जांच की।
जांच की डेढ़ महीने बीत चुके हैं लेकिन शिक्षक के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही व स्थानांतरण न करना प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगा है...
जांच के लगभग डेढ़ महीने बीत चुके हैं लेकिन शिक्षक मनोहर कुमार यादव के खिलाफ प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्यवाही न करना न ही शिक्षक को अन्य स्कूलों में स्थानांतरण न करना भ्रष्टाचार की बु नजर आती दिख रही है। जिले के उच्च अधिकारी व शिक्षक मनोहर कुमार यादव की बीच कोई साठ गांठ तो नहीं है जिसके चलते अब तक शिक्षक के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही न होना इस बात का संकेत दे रहा है।

जांच अधिकारी को जांच के संबंध में सभी दस्तावेज की जानकारी पूछी गई तो उनका साफ तौर पर कहना है कि पूरी जांच के दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को सौंप दी गई है ।अब सवाल यह उठता है कि जांच के डेढ़ महीने बीत चुके हैं लेकिन जिलों के उच्च अधिकारी के द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही न करना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार को अंजाम देती नजर आ रही है। कहीं प्रशासन की मिलीभगत तो नहीं है जिसके चलते अब तक शिक्षक मनोहर कुमार यादव को पनाह उच्च अधिकारी देते आ रहे हैं।
कैटपदर के ग्रामीणों के अन्य शिकायत में से के एक प्रमुख शिकायत यह है कि शिक्षक मनोहर कुमार यादव के द्वारा वर्ष 2019/20मैं तत्कालीन शाला विकास समिति के अध्यक्ष व उनका जॉइंट खाता खोलकर राशि आहरण कर व राशि का हमेशा दुरुपयोग करने की बात प्रमुखता से कि हैं। और न ही कोई मीटिंग रखा जाता था बल्कि समितियो के सदस्य का फर्जी तरह से हस्ताक्षर कर राशी का बंदर बाट किया जाता था।
28 तारीख को जब सीएम देवभोग दौरे पर रहेंगे तो ग्रामीणों ने शिकायत करने की दुबारा तैयारी की….
जब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 28 तारीख को देवभोग के दौरे पर रहेंगे तो कैटपदर के समस्त ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षक मनोहर कुमार यादव के खिलाफ संपूर्ण दस्तावेज तैयार कर शिकायत करने की तैयारी पूरी जोरों शोरों से शुरू कर दी है। व शिक्षक मनोहर कुमार यादव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की गुहार सीएम से करने की मंशा ग्रामीणों कि है।।
जब इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेनी चाहिए तो ना तो उन्होने फोन उठाना मुनासिब समझा ना हि मैसेज का रिप्लाई दी।
आखिर डीईओ को पत्रकारों के फोन उठाने से कुरेज क्यो???