छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्यवाई: हत्थे चढ़ी CM Baghel की उप सचिव सौम्य चौरसिया, जाने कारण…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खनन मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को आज ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने अभी कोर्ट में पेश किया है।
सीएम सौम्या चौरसिया को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक सीएम सौम्या चौरसिया से ED गहन पूछताछ में जुटी है।



सूत्र बताते है कि छत्तीसगढ़ से विदेशो में पैसा भेजे जाने मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला, बेनामी संपत्ति की खरीद फरोख्त और प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव को फर्जी मामले में फंसाए जाने को लेकर भी एजेंसियों ने सौम्या चौरसिया से पूछताछ की है।
सूत्रों के मुताबिक सौम्या चौरसिया से घंटो पूछताछ की गई। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में सरकारी मशीनरी जाम कर सौम्या चौरसिया के साथ मिलकर कई अफसर रोजाना करोडो का भ्रष्टाचार कर रहे थे। इस गिरोह ने “गब्बर सिंह टैक्स” के रूप में हर माह 800 करोड़ से ज्यादा की अवैध वसूली का टारगेट पूरा किया था।