HDFC कुम्हारी बैंक का एटीएम काटते दुर्ग पुलिस की सतर्कता से अंतर राज्य की रहो मध्य प्रदेश के तीन आरोपी गिरफ्तार…

भिलाई। दुर्ग कुम्हारी पुलिस की सक्रियता आज बड़ी घटना टल गई। अन्तर्राज्यीय बैंक एटीएम काटने और और चोरी करने वाला गिरोह कुम्हारी थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु बघेल और उसकी 112 की टीम ने रंगे हाथों घेराबन्दी कर पकड़ा है बताया जा रहा है कि बालाघाट मध्यप्रदेश का गैंग है। कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफ़सी बैंक को निशाना बनाकर गैस कटर से काटकर अन्दर दाखिल हुए थे इस दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा।
थाना प्रभारी सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह सोनवानी आरक्षक. क्रमांक 773 राजकुमार सिंह आरक्षक. क्रमांक121 देवप्रकाश वर्मा आर.क्रमांक533 यशवंत साहु ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता पायी और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।