अंतागढ़ को जिला बनाने उठी मांग… मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

कांकेर। अंतागढ़ को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों द्वारा लामबंद होकर अतिरिक्त कलेक्टर अंतागढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है।

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने कहा कि अंतागढ़ को यथाशीघ्र राज्य सरकार द्वारा जिला घोषित करें वही समाज ने भानूप्रतापपुर का जिला के मामले में ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज कर कहा की अंतागढ़ के सामने भानूप्रतापपुर जिले की मांग को लेकर परिपक्व नहीं है। अगर करना ही भानूप्रतापपुर के पास जिला बनने के लिए इसकी कोई ठोस वजह है।

पिछड़ा वर्ग समाज के माधेश्वर जैन ने कहा कि भानूप्रतापपुर कांकेर जिले में ही रहे तो बेहतर है क्योंकि भानूप्रतापपुर कांकेर जिले में रहकर बहुत पहले ही विकसित हो चुका है और पूरी तरह प्रशासनिक दायरा में है।