कोलकाता में गायब हुए भिलाई के हैंडबॉल खिलाड़ी की हावड़ा नदी में लाश मिली, हत्या की आशंका…

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के हैंडबॉल खिलाड़ी की मौत से सनसनी फैल गई। वास्तव में भिलाई के हैंडबॉल खिलाड़ी की लाश हावड़ा नदी में मिली है। बताया जा रहा है कि कई खिलाड़ी कोलकाता गए जहां से शनिवार को वह गायब हो गए। जिसके बाद रविवार की शाम उसकी लाशें मिलीं।
मौजूदा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भिलाई के चार खिलाड़ी 24 मार्च को रवाना हुए थे। इस टीम में सेक्टर 4 भिलाई निवासी सिराज पिता जावेद खान भी शामिल था।
लेकिन गुवाहाटी पहुंचने से पहले सिराज कोलकाता से शनिवार को होटल से लापता हो गया, जिसके बाद टीम के कोच ने लापता होनी की शिकायत दर्ज करा दी और अन्य खिलाड़ियों को लेकर आगे रवाना हो गए। बता दें कि सिराज कक्षा 10 वीं का छात्र था। साथ ही वह एक अच्छा हैंडबॉल का खिलाड़ी भी था। इस वजह से उसका चयन नेशनल स्तर के खेल में हुआ था।