Surguja
गोबर पेंट यूनिट की हुई शुरुआत, प्लांट से प्रति स्विच 500 लीटर तैयार होगा पेंट…

अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर निगम के तहत गोधन न्याय योजना के तहत शहरी गौठानघुरापारा में गोबर पेंट यूनिट शुरू की गई है। गौठान ऑपरेटर समूह स्वच्छ अंबिकापुर सिटी लेवल फेडरेशन और संस्था ग्रीन रूट्स द्वारा पीपीपी मोड पर इस इकाई की स्थापना की गई है।
रूट्स ग्रीन्स ने प्लांट संस्थापन के लिए 24 लाख का निवेश किया है। इस प्लांट में महिलाओं के समूह द्वारा गोबर से पेंट निर्माण का कार्य किया जाएगा। पौधे की क्षमता 500 भिन्न प्रतिमान है। जिसमें से 30 प्रतिशत गोबर का प्रयोग पेंट के लिए किया जाएगा।