जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने कलेक्टर के निर्देश, चौक चौराहों में की गई अलाव की व्यवस्था…

अंबिकापुर। सर्दियों का मौसम आते ही पिछले कुछ दिनों में अंबिकापुर के एरिया में कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत देने के लिए चौक चौराहों में नगर निगम द्वारा रात्रि में अलाव की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर कुंदन कुमार साहू के निर्देश पर नगर निगम अंबिकापुर एवं नगर पंचायत लखनपुर वं सीतापुर में भी कई स्थानों पर अलाव जलाया जा रहे हैं। नगर निगम अंबिकापुर में रैन बसेरा में जरूरतमंदों के लिए रात्रि में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि नगरीय निकाय क्षेत्र में हर साल ठंड के मौसम में लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए रात्रि में अंबिकापुर शहर के क्षेत्रों में हर साल ठंड के मौसम में चौक चौराहा बस स्टैंड सहित अन्य जरूरत के स्थानों पर अलाव जलाने के साथ ही जरूरतमंदों को गर्म कपड़ा दिया जाता है।