Korba
छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांसफर – 6 निरीक्षक सहित 21 पुलिसकर्मी तबादला… पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जिले में पदस्थ कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इसके साथ ही साइबर सेल मे 2 सालों के उपरांत निरीक्षक की नियुक्ति हुई है।

इससे पहले उपनिरीक्षक साइबर सेल के प्रभारी नियुक्त थे लेकिन अब साइबर सेल में निरीक्षक की नियुक्ति की गई है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक है 6 निरीक्षक सहित 21 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही जिलों के थाना चौकी में 10 नए प्रभारियों की नियुक्ति हुई है।