Chhattisgarh Election 2023 News: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल पहुंचेंगे बस्तर, जानेंगे संगठन का हाल, बन सकती है खास रणनीति…

रायपुर। बस्तर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलनआयोजन करने जा रही है,जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश के तमाम बड़े कांग्रेसी नेता पहुंच रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर प्रवास पर पहुंच रहे हैं जहां वे कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. लगभग 4 घंटे तक चलने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी सप्तगिरि उलका समेत प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार यह सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी जिसमें बस्तर संभाग के सभी 12 विधानसभा के कांग्रेसी विधायकों के साथ ही बस्तर के सांसद दीपक बैज. पूर्व सांसद और पूर्व विधायक के साथ ही 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सीएम 3 घंटे तक सम्मेलन में होंगे शामिल...
बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए जगदलपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है . मिशन बस्तर के तहत खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यकर्ता सम्मेलन में लगभग 3 घंटे तक मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ उन्हें जीत का मूल मंत्र देंगे बताया जा रहा है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कॉन्ग्रेस बस्तर में डोर टू डोर अभियान की शुरुआत करेगी। और इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए पदाधिकारियों और बस्तर के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि बस्तर संभाग के पूरे 12 विधानसभा सीटों में एक एक व्यक्ति तक कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पहुंच सके। साथ ही कांग्रेस सरकार की योजनाओं को भी यहां पहुंचा सके इसके अलावा इस सम्मेलन के माध्यम से पूरे बस्तर संभाग में कांग्रेश संगठन को मजबूत किया जा सके।
मिशन बस्तर के लिए दोनों पार्टी के नेता कर रहे हैं जोरों से आजमाइश...
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता बस्तर की 12 विधानसभा सीट जीतने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है । 2 दिन पहले ही भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने बस्तर संभाग के सातों जिले का दौरा किया विधानसभा स्तरीय बैठक लिए उसके बाद कांग्रेसी भी संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन कर रही है और इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी बस्तर पहुंच रही है ऐसे में बस्तर की आदिवासी सीटों में अभी से अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए दोनों ही पार्टी एड़ी से चोटी लगा रहे हैं।