CG NEWS: राजनांदगांव पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 6 वाहन जप्त…

राजनांदगांव। कोतवाली पुलिस ने प्रदेश के कई क्षेत्र सहित राजनांदगांव शहर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल बरामद की है वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम कोहका के शंकर तिवारी के घर पर चोरी की गई मोटरसाइकिल है जिसके बाद राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने आरोपी शंकर तिवारी के घर से दो मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त वाहन उसने राकेश तिवारी जो कि रामनगर भिलाई जिला दुर्ग का रहने वाला है उसके पास से यह मोटरसाइकिल खरीदा है।

जांच पड़ताल करने राजनांदगांव कोतवाली पुलिस भिलाई पहुंची जहां पुलिस ने तीन वाहन और जप्त किया। दोनों आरोपियों के पास दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। जिसके कारण दूसरे आरोपी राकेश तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपियों से कुल 5 मोटरसाइकिल जप्त की गई वहीं एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस की दूसरी टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजनांदगांव शहर के नया बस स्टेशन के पास ग्राम तीलाईवार निवासी आरोपी यशवंत साहू को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है इन दोनों मामलों में पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है।