CG: एक्शन मोड में आईएएस लक्ष्मण तिवारी, 1 दिन में 200 पर गिरी गाज, जानें क्या है मामला…

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम इन दिनों एक्शन मोड में है यहां बेजा कब्जा करने वाले सहित अवैध होर्डिंग चबूतरे, शेड पर नगर निगम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इंदिरा मार्केट स्टेशन क्षेत्र में 200 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है इससे पहले महाराजा चौक पोतिया रोड और बोरसी रोड में भी दर्जनों लोगों के यहां कार्रवाई हुई थी।
दुर्ग निगम के प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में रोज कार्रवाई हो रही है सुबह से कार्रवाई कर अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है दुकानों के बाहर व्यापारियों द्वारा बेजा बनाए गए निर्माण को भी हटाया जा रहा है इसमें सेट चबूतरे सीडी व अन्य निर्माण को तोड़ा जा रहा है।
अतिक्रमण को हटाने के बाद फिर से निगम अमला बुलडोजर लेकर मार्केट पहुंचा प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी खुद खड़े होकर कार्यवाही करवा रहे हैं। इस दौरान निगम अमला इंदिरा मार्केट से लेकर स्टेशन रोड होते हुए अग्रसेन चौक से लगभग 200 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण व बेजा कब्जा हटाया गया।




इसके साथ ही अधिक बंद करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। कार्यवाही के मौके पर सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता उप अभियंता विनोद माझी जनसंपर्क अधिकारी थान सिंह यादव ईश्वर वर्मा शशिकांत यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
निगम के अधिकारियों ने कहा कि शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट को सुव्यवस्थित और यहां ट्राफिक सुगम बनाने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक में बाधा पहुंचाने वालों सहित अतिक्रमण करने वालों को पहले समझाइश दी गई है नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जा रही है मार्केट क्षेत्र से पूर्व में हटाए गए कद्दू धारियों द्वारा फिर से बाहर टेबल लगा दिया गया जी ने अधिकारियों ने समझाइश दी थी निगम निगम की टीम लगातार मॉनिटरिंग करती रही आज की कार्यवाही में दो बुलडोजर और दो डंपर लगाए गए थे।