BREAKING: अनुकंपा नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रही महिलाएं बूढ़ा तालाब में कूदी, मचा हड़कंप…

रायपुर। राजधानी रायपुर मे अनुकंपा नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रही महिलाओं ने कल कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। अपनी अनदेखी से नाराज महिलाओं ने एक-एक करके बूढ़ा तालाब में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें रोका और समझा-बुझाकर वापस धरना स्तर पर भेज दिया।
बता दे अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर लगभग महीने भर से विधवा महिलाएं बूढ़ा तालाब के समीप स्थित धरना स्थल में आंदोलन कर रही है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। महिलाओं का कहना है कि अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है विधवा महिलाओं के पति पंचायत शिक्षक थे जिनके देहांत के बाद यह महिलाएं अपनी अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही है।
इनके लिए ये महीने भर से अनशन पर बैठी है और धरना दे रही है इनका कहना है कि जब तक पति जीवित थे तब तक इनके घरों में सब कुछ सही चल रहा था लेकिन इनके पति के देहांत के बाद से इनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है।
इन सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है पर सालों से केवल इंतजार कराया जा रहा है अपने बच्चों को पढ़ा तक नहीं पा रहे हैं। महीने भर से हम महिलाएं आंदोलन के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले महिलाओं से वादा किया था कि इन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी नौकरी तो छोड़ो किसी ने हमारे बारे में जानने की कोशिश भी नहीं की।
आज हमें अनशन पर बैठे हुए महीने भर से ज्यादा समय बीत गया लेकिन हमारी सुध लेने भी कोई नहीं आया नियमों का हवाला देकर हमें अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।