
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बीती रात स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन, विधायक अरुण वोरा के साथ राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने सौजन्य मुलाकात की और नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया व आशीर्वाद लिया। सीएम ने अलताफ अहमद को हार्दिक बधाई देते हुए अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि मदरसा बोर्ड के कार्यों को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में कार्य करें।

इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन उपस्थित थे। अलताफ अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मदरसा बोर्ड के कार्यों को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में लगातार प्रयास करेंगे।

नवनियुक्त अध्यक्ष अलताफ अहमद ने नियुक्ति के लिए स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा और राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के प्रति भी आभार जताया। इस मौके पर राज्य मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष इरफान सिद्धिकी भी मौजूद थे।