वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू, राजनांदगांव में भी मिलेगा स्टॉपेज, जानिए क्या होगा ट्रेन का किराया…

बिलासपुर। दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू कर दी है 11 दिसंबर को नागपुर से शुभारंभ होने के बाद इस ट्रेन का नियमित परिचालन 12 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीएस की वेबसाइट पर बुकिंग ओपन कर दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस को बिलासपुर नागपुर अप 20825 और नागपुर टू बिलासपुर डाउन 20826 नंबर से चलाया जा रहा है।
आइए जानते हैं वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़े लेटेस्ट अपडेट और इसका किराया...
बता दे कुछ दिनों पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से नागपुर के बीच चलाने की घोषणा की गई थी 11 दिसंबर को नागपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 12 दिसंबर से नियमित चलने वाली इस ट्रेन के लिए रेलवे ने बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं इस ट्रेन को अब राजनांदगांव में भी स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है। यानी अब वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से निकलने के बाद रायपुर दुर्ग राजनांदगांव गोंदिया रुकते हुए नागपुर पहुंचेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस के सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं साथ ही इसका फेयर इकोनामी बनाने का प्रयास किया है। वंदे भारत एक्सप्रेस में बिलासपुर से नागपुर तक एसी चेयर कार का किराया 1075 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2045 रुपए तय किया गया है।
रायपुर से नागपुर तक एसी चेयर कार का किराया 900 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1645 रुपए तथा दुर्ग से नागपुर तक एसी चेयर कार का किराया 845 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1575 रुपए तय किया गया है।
बिलासपुर पहुंचने पर वंदे भारत एक्सप्रेस व इसके क्रू मेंबर का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए स्टेशन प्रबंधक ने तैयारियां शुरू कर दी है रविवार दोपहर को रवाना होने के बाद शाम को यह ट्रेन बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इस दौरान कत्थक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, बिहू सहित अन्य नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। रेलवे ने बिलासपुर सांसद अरुण साव स्थानीय विधायक शैलेश पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।