छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा प्रभारी ओम माथुर, संगठन की लेंगे बैठक के बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात, इन विषयों पर होगी चर्चा…

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर रायपुर आ रहे हैं सोमवार को दोपहर रायपुर के एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा के नेता उनका स्वागत करेंगे। यह पहला मौका है जब प्रभारी बनाए जाने के बाद ओम माथुर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं इसे लेकर प्रदेश भाजपा के नेताओं में भी उत्साह है।
माथुर 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे। इस दौरान एक के बाद एक कई बैठकें लेंगे और स्थानीय नेताओं से मिलेंगे। भाजपा की तरफ से कहा गया है कि यह दौरा पूरी तरह से परिचयात्मक होगा हालांकि अनुभवी नेता होने की वजह से माथुर प्रदेश भाजपा की परिस्थितियों को अपने स्तर पर बातचीत कर समझेंगे।
माथुर का रायपुर में कुछ निजी कार्यक्रम में शामिल होना भी तय है. ओम माथुर का पहले दिन सोमवार को करीब 1:30 बजे दोपहर के वक्त स्वागत होगा। प्रदेश कार्यालय में उनके कार्यक्रम तय है।
22 नवंबर दूसरे दिन ओम माथुर कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, संभागीय प्रभारी और प्रदेश महा मंत्रियों की बैठक लेंगे। इसके बाद सांसदों विधायकों से मुलाकात करेंगे। तीसरे दिन 23 नवंबर को मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठ के संयोजक से और सह संयोजक से मुलाकात करेंगे। आखरी दिन 24 नवंबर को माथुर अपने कुछ व्यक्तिगत परिचित लोगों से मिलेंगे जिसमें एक विवाह का कार्यक्रम भी शामिल है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए ओम माथुर नया नाम है मगर देश की राजनीति में वे एक सक्रिय और दमदार चेहरा रह चुके हैं बता दें कि 1980 के दशक में कांग्रेस मजबूत थी और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपने अस्तित्व के लिए अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में संघर्ष कर रही थी। तब राजस्थान में भैरों सिंह शेखावत को सारथी के रूप में ओम प्रकाश माथुर का साथ मिला राजस्थान में भाजपा का झंडा मजबूती से गाड़ने वालों में श्री माथुर का नाम आता है।
जानकार मानते हैं कि ओम माथुर के नेतृत्व संगठन की मजबूती और नए राजनेताओं की खेप तैयार करने के लिए जाना जाता है सरल भाषा में कहें तो नेता निर्माता माथुर अपने प्रारंभिक राजनीतिक दौर राजस्थान में सक्रिय रहकर 1990 से 1998 तक भैरों सिंह शेखावत की सरकार में सहयोगी रहे। साल 2002 में माथुर को देश के अन्य राज्यों में भाजपा के चुनाव का जिम्मा मिला। इसमें उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं।
ओम माथुर गुजरात में लंबे समय तक प्रभारी रहे। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के भरोसेमंद और करीबी नेताओं में से एक माथुर का नाम भी लिया जाता है। महाराष्ट्र में पिछली बार भाजपा की सरकार बनाने और नए चेहरे देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के पीछे किंग मेकर माथुर को माना जाता है।