BIG BREAKING: कुएं में मिली नायाब तहसीलदार की लापता कार, पत्नी सहित सभी 4 लोगों की मृत्यु, रेस्क्यू अभियान में जुटी पुलिस…

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में शादी समारोह से आए एक ही परिवार के 4 लोगों रहस्यमई तरीके से गायब हो गए थे जिसके बाद पुलिस गायब लोगों की तलाश में जुट गई थी। बता दें कि इसकी गुत्थी सुलझ गई है. सोमवार सुबह लापता हुई कार कुएं में मिली।
शनिवार की रात जंगलवार कॉलेज के पास कार सवार लापता हो गए थे जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच पड़ताल के महज़ कुछ ही घंटों में पुलिस ने लापता कार व लापता 4 लोगों को जंगलवार के नजदीक कुएं से गाड़ी व सभी लापता लोगों के शव को बरामद कर लिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग मौजूद है।



कार को बाहर निकाल लिया गया है कार में सवार सभी चारों लोगों के शव भी बाहर निकाल लिए गए हैं। शनिवार देर रात गायब हुए इस परिवार का रविवार देर रात तक कुछ पता नहीं चला था पुलिस विभाग चार राज्यों में जॉइंट ऑपरेशन चला रही थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। परिवार कांकेर शहर के गोविंदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आया था अचानक नेशनल हाईवे-30 से लापता होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. जंगलवार कॉलेज के पास हाईवे से करीब 15 मीटर की दूरी पर बड़ा सा कुआं मौजूद है स्थानीय लोगों को जब इस जगह पर कार के गायब होने की खबर लगी तो उन्होंने कुएं के पास जाकर देखा तो कार कुएं में गिरी हुई मिली।
कुआं काफी बड़ा और गहरा है आसपास झाड़ियां और पेड़ है रेस्क्यू टीम ने जेसीबी और क्रेन की मदद से कुएं के आसपास सफाई की और कार को बाहर निकाला। कोडागांव से सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार हजारीलाल ढाली के साथ शादी समारोह में कांकेर आए हुए थे।


यह सभी मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से लौट रहे थे शनिवार रात करीब 10:40 पर दुधवा चौक पार करने के बाद जंगलवार कॉलेज के पास चारों के मोबाइल कॉल करने पर बंद बताने लगा उसके बाद चारों का कोई अता पता नहीं चल सका था।