BIG BREAKING: शादी समारोह से लौट रहे पति पत्नी को कंटेनर ने मारा टक्कर, घटनास्थल पर महिला की मौत, पुलिस ने पीछा करते हुए कंटेनर चालक को किया गिरफ्तार…

दुर्ग। भिलाई 3 थाना क्षेत्र में एक कंटेनर चालक ने मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी को ठोकर मार दी। बाइक में सवार 52 वर्षीय महिला कंटेनर के पिछले चक्के के नीचे आ गई जिससे महिला की सर में गहरी चोट और अधिक खून बहने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं मोटरसाइकिल चालक पति को मामूली चोट आई है भिलाई-3 पुलिस ने उक्त कंटेनर चालक का पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार भिलाई सेक्टर 4 निवासी अप्पल स्वामी पत्नी हेमावती स्वामी (52 वर्ष) के साथ शनिवार शाम एक शादी समारोह में चरोदा गए हुए थे और शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे।
जैसे ही श्री स्वामी भाऊ होटल भिलाई-3 के पास पहुंचे नागालैंड से रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर आ रही कंटेनर क्र.N L 01 AD 7198 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला बाइक से गिर गई और महिला का सर उक्त वाहन के पिछले चक्के में आ गया। जिससे महिला के सर पर गहरी चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक जीयाफत शेख (उम्र 25 वर्ष) निवासी चीनी धागापारा जिला वीरभूमि पश्चिम बंगाल को भिलाई 3 पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार कर लिया है।