Big Breaking: अधूरे फ्लाईओवर मे गिरे बाइक और कार सवार, पति पत्नी की मौत बेटी घायल, एयरबैग खुलने से बची कार चालक की जान…

दुर्ग। जिले के कुम्हारी नेशनल हाईवे 53 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर मे गिरकर एक बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है घटना शनिवार तड़के सुबह 5:00 बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर पर कोई भी बैरियर डायवर्सन और फ्लाईओवर अनियमित होने के स्पष्ट निर्देश के अभाव में भटक कर मोटरसाइकिल चालक अपनी पत्नी और बेटी के साथ अर्ध निर्माण फ्लाईओवर पर पहुंचा आगे सड़क ना होने का अंदाजा ना होने से फ्लाईओवर के नीचे गिर गया पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई वही बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं दूसरी घटना कुछ ही समय बाद जब पुलिस एक तरफ बैरियर लगाने में लगी थी तभी दूसरी तरफ टूटे डिवाइडर से एक और कार आधे बने फ्लाईओवर की ओर तेज गति से घुसी। फ्लाई ओवर में गड्ढे के पास स्टॉपर के अभाव में और फाइबर पूरी तरह से निर्मित जैसी दिखने के भ्रम में तेज गति से कार उसी स्थान पर जा गिरी जहां कुछ वक्त पहले बाइक सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर मौत हुई थी। कार का एयर बैग खुलने से कार चालक सुरक्षित है वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई है।