ACTION मोड़ में भिलाई नगर निगम: अवैध प्लाटिंग पर चला जेसीबी, बाउंड्री वॉल तोड़कर सामग्री की जप्त, बिना दस्तावेज के चल रहा था निर्माण…

दुर्ग। भिलाई नगर पालिका निगम एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं कोहका कुरूद बस्ती में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण की शिकायतें नगर निगम भिलाई को प्राप्त हो रही थी मौके पर नगर निगम की टीम जाकर जांच की तो पाया कि निर्माण से संबंधित कोई दस्तावेज निर्माण कर्ताओं ने के पास उपलब्ध नहीं है।

जिस पर आज निगम ने कार्रवाई की है गौरतलब है कि अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश निगम आयुक्त रोहित ब्यास ने नगर निगम के अधिकारियों को दी है। कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए अधिकारियों ने कुरुद क्षेत्र में तालाब के समीप अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण पर निगम द्वारा मार्ग संरचना को जेसीबी के माध्यम से हटाया।

निगम को लगभग 1 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की शिकायत प्राप्त हुई थी मौके पर इस स्थान पर एक निर्माणकर्ता के द्वारा फाउंडेशन लेवल तक तथा तीन निर्माण कर्ताओं द्वारा अवैध रूप से बाउंड्री वॉल निर्माण कर लिया गया था। इन सभी को आज निगम द्वारा जेसीबी और डंपर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि जुलाई निगम अवैध प्लाटिंग को लेकर लगातार सख्ती से कार्यवाही कर रही है जहां भी जानकारी एवं शिकायतें मिलती है वहां पर तत्काल रूप से इन अवैध निर्माण कर्ताओं पर नगर निगम भिलाई द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अवैध प्लाटिंग पर कई लोगों के खिलाफ रजिस्ट्री पर रोक लगाने हेतु रजिस्ट्रार को नगर निगम द्वारा पत्र लिखा जा चुका है। वहीं कई लोगों पर रोक भी लगी है अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने के लिए भिलाई निगम निरंतर इसके लिए प्रयास कर रही है आज अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के दौरान आयुक्त पूजा पिल्ले भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश प्रसाद तिवारी आदि मौके पर मौजूद रहे।