चार साल बाद छत्तीसगढ़ के मुखिया को अपने बीच पाकर झूम उठे ग्रामीण, उमड़ा जनसैलाब…

देवभोग। आखिर चार साल की कायस पूरी हुई और छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल आज देवभोग में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार की समस्त योजना का धरातल में किस प्रकार क्रियान्वयन हो रही है इसका सीधा जायजा लेने जनता से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमने 2500 सौ रूपये धान का मूल्य देने का किसानों से वादा किया था। लेकिन अब किसानों को अपने वादे से ज्यादा 2640 रुपए धान का मूल्य दे रहे हैं। व देवभोग के आडपाथर जलाशय से 5 गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने के कलेक्टर को दिए निर्देश।
मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने वनोपज पर आधारित इनक्यूबेशन सेंटर और रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का किया भूमिपूजन…
6 दिसंबर 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गरियाबंद जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र देवभोग में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए वनोपज पर आधारित इनक्यूबेशन सेंटर और रोलर इंडस्ट्रियल पार्क का भूमि पूजन किया ।उन्होंने ग्रामीण उद्योग पार्क स्थापना के लिए 7.42 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी।
गरियाबंद जिले के सुदूर वानाचल क्षेत्र के विकासखंड मुख्यालय देवभोग के समीप इंदगावा वनोपज पर आधारित ग्रामीण उद्योग लघु वनोपज की स्थापना जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका आज शुभारंभ भी किया। इंदागांव वन क्षेत्र अंतर्गत बहुतायत मात्रा में लघु वनोपज से महुआ, फल, सूखा चिरौंजी, गुठली, दाल, महुआ, लाख पाए जाते हैं। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में पाए जाने वाले कच्चे माल की उपलब्धता को देखते हुए मूल्यवर्धन करना एवं क्षेत्र की महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रुप से मदद मिलेगी व महिला सशक्तिकरण के लिए उत्प्रेरक होगा।
उक्त केन्द्र में 11 महिला स्वसहायता समूह शामिल होंगे जिसके अन्तर्गत 150 महिला सीधे केंद्र से जुड़ेंगे। और उक्त विकासखंड के अंतर्गत 1600 सौ अधिक संग्राहक परिवार उच्च आय प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में योगेंद्र प्रसाद बेहेरा ने बताया कि उनकी 30 एकड़ जमीन हैं। और उनके तीन लाख सत्तर हजार रूपये कर्ज माफ हुआ और उनको इस योजना का लाभ मिला। जिसके कारण मैं मछ्ली पालन के लिए तलाब खोदवाया और लगातार आय में मुनाफा कर रहा हूं।
मुरारी सेन ने मुख्यमंत्री को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर नया योजना से मिल रहे लाभ के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि मुझे अब तक सात हज़ार रुपए मिल चुके हैं ।और सात हज़ार रुपए मिलने पर मुझे अच्छा लग रहा है ।मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं।
विमला बघेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि सुपर वर्मी कंपोस्ट बेचकर हमने एक लाख दश हजार पांच सौ रुपए की आय हुई है ।और इसका बटवारा हम सभी समूह वाले कर चूके है। और यह पैसा पाकर हम बहुत ही अत्यधिक खुशी हैं। और हमारी आर्थिक स्थिति सुधरी हैं।
काशी राम नागवंशी ने मुख्यमंत्री को गोधनिया योजना से मिले लाभ के बारे में बताते हुए कहा मैंने 299 कुंटल 42 किलो गोबर बेचकर 59 884 रूपये कमा चूके है और इस पैसे से पत्नी के लिए मैंने स्कूटी खरीदी हैं।
हाट बाजार क्लिक योजना के लाभान्वित हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि हाट बाजार में नियमित रूप से मोबाइल मेडिकल यूनिट का वाहन आता है। डॉक्टर जांच कर दवाएं देते हैं और निशुल्क हमें इलाज मिल रहे ।उन्होंने योजना के लिए मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आदर्श स्वर्ण ने बताया कि इससे पहले वे प्रावेट स्कूल में पढ़ाई करते थे। वहां हर साल 40 हज़ार रूपये देने पड़ते थे। लेकिन आत्मानंद स्कूल में सारी सुविधाएं हमें निशुल्क मिल रही है। और जिससे कि हमें पढ़ने में आसानी हो रही है।
सेनानी परिवार के लिए मुख्यमंत्री ने तोड़ा प्रोटोकोल…
स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रोटोकॉल तोड़कर स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्याम शंकर के मूर्ति का किया अनावरण किया। परिजनों ने किया था आग्रह जिसके चलते मुख्यमंत्री स्वयं प्रोटोकॉल तोड़कर मूर्ति का अनावरण किया। जिसके चलते परिजनों ने प्रदेश के मुखिया को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गरियाबंद जिले के देवभोग के भेंट मुलाकात में कई सारी घोषणाएं की…
- देवभोग को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
- झाखरपारा को उप तहसील बनाने की घोषणा।
- देवभोग कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का नवीन भवन बनाने की घोषणा।
- देवभाग के बालक स्कूल के भवन को जीड़ोधार की घोषणा।
- ग्राम सीना पाली में जिला सहकारी ग्रामीण बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
- देवभोग में नवीन सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा।
- कोस्टामुड़ा तालाब को सुंदरीकरण की घोषणा।
- ऋषि झरन को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए तीस लाख देने की घोषणा की।
- बेलाती नाला में उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की घोषणा भी की, सरदापुर आईटीआई का नाम अमर शहीद भोजराम तांडी के नाम पर करने की घोषणा की।
- ग्राम मुंगिया और जाखारपारा में पुल निर्माण की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पिटारे से घोषणाओं की बौछार लगाई।