घटिया निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, उखाड़ कर फेंकी गई निर्माण की हुई सड़क, गृह मंत्री के निर्देश के बाद आयुक्त की कार्यवाई…

दुर्ग। रिसाली नगर पालिका निगम में बड़े पैमाने पर घटिया काम किया जा रहा है इसकी लगातार शिकायत पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाई की जा रही है। निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने 3 लाख की लागत से बनी सीसी रोड को उखंडवा दिया है अब ठेकेदार को पुनः सड़क निर्माण करना होगा।
निगम आयुक्त आशीष देवागन ने बताया कि पुराना वार्ड 39 में भिलाई निगम की ओर से सीसी रोड का निर्माण करवाया गया था ठेकेदार ने सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं किया था इसकी लगातार शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराने के साथ ही शिकायत कर्ताओं को मौके पर बुलाकर उनका बयान लिया गया।

शिकायत सही पाए जाने पर आयुक्त ने सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी इंटरप्राइजेस वीआईपी नगर रिसाली को नोटिस जारी कर गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी घटिया स्तर पर कार्य कर रही थी। सब इंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार सही काम नहीं कर रहा है इसके बाद आयुक्त ने उसके द्वारा बनाए गए पूरे सीसी रोड को जेसीबी से उखंडवा दिया।
बता दें कि भिलाई निगम के 39 एनएसपीसीएल पूरैना में तीन अलग-अलग जगहों पर गलियों मे सीमेंटीकरण कराया गया था इसके लिए कुल 8 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई थी। लेकिन निर्माण सही से नही हुआ और घटिया निर्माण करने पर नगर निगम आयुक्त ने पप्पू मिश्रा के निवास स्थान से रामचरण निर्मलकर के घर तक 70 मीटर सीमेंटी करण रोड को उखड़ावाकर फेंक दिया।

स्थानीय नागरिकों ने यहां सड़क बनाने के समय से ही घटिया किस्म की सीसी रोड निर्माण की शिकायत क्षेत्रीय विधायक व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से की थी लोगों द्वारा शिकायत में बताया गया कि ठेकादार काफी दबंग है यदि कोई शिकायत करता है तो वह उसे जान से मार देने की धमकी देता है इस पर गृह मंत्री ने मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए थे इसके बाद में कार्यवाही करते हुए निर्माणाधीन सड़क ही उखाड़वाकर कर फेंक दिया गया।