गाय चरा रहे व्यक्ति पर आदमखोर भालू ने किया हमला…

बालोद। डौंडी रेंज के ग्राम दुहकटोला के खेत में गाय चरा रहे एक बुजुर्ग पर जंगली भालू ने हमला कर दिया बुजुर्ग को गंभीर हालत में दल्ली राजहरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग जगन्नाथ गावडे अपने खेत से बैलों को वापस लाने गया था तभी अचानक पीछे से भालू ने हमला कर दिया।
जिसके बाद आसपास धान की कटाई कर रहे ग्रामीणों ने बुजुर्गों को भालू के हमले से बचाया और शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

डौंडी रेंजर अब्दुल वाहिद खान ने बताया कि भालू के हमले से बुजुर्ग घायल हुए हैं उनका इलाज दल्ली राजहरा के शहीद हॉस्पिटल में किया जा रहा है नियमानुसार हॉस्पिटल जाकर तत्काल उन्हें सहायता प्रदान की गई इलाज पर होने वाले खर्च की पूर्ति शासकीय नियम अनुसार की जाएगी।